तीन इमली-जुपिटर क्षेत्र बना ब्लैक स्पॉट, प्रशासन करेगा सुधार कार्य
इंदौर में तीन इमली चौराहा और जुपिटर हॉस्पिटल के पास का इलाका सबसे खतरनाक ब्लैक स्पॉट बन गया है। बीते तीन वर्षों में यहां 21 हादसे हुए, जिनमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसों की मुख्य वजह तेज रफ्तार, भारी वाहन, अंधेरा और अनियोजित पार्किंग मानी जा रही है। ब्रिज के नीचे ठेले, स्टैंड और खराब लाइटिंग हालात को और बिगाड़ते हैं। अब प्रशासन ने इन ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का फैसला लिया है। चौराहों की डिजाइन बदली जाएगी और कट बंद किए जाएंगे। सिटी बस स्टॉप को भी दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना है। सुरक्षा के लिए रंबल स्ट्रिप, चेतावनी बोर्ड और नई लाइटिंग लगाई जाएगी। इसके अलावा, भारी वाहनों की एंट्री पर शाम 5 से रात 9 बजे तक रोक लगाई गई है।
Thank you for reading this post!
