सोशल मीडिया पर मिली गर्दन उड़ाने की धमकी
इंदौर के धोबीघाट मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें “हर हिन्दू का नारा है, धोबीघाट हमारा है” जैसे नारे लगाए गए। महाआरती के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल भी तैनात था, क्योंकि पूर्व में भी यहां आरती के समय विवाद की स्थिति बन चुकी है। इसी दौरान आरती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर सुफियाना अंसारी नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ टिप्पणी करते हुए लिखा, “इसकी गर्दन कौन उतारेगा, कमेंट में बताओ।” यह देख हिन्दू जागरण मंच के संयोजक सुमित हार्डिया ने जूनी इंदौर थाने पहुंचकर स्क्रीनशॉट के साथ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक की इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है।
Thank you for reading this post!