इंदौर में आज से यात्रियों के लिए 10 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने जा रही हैं। इसके साथ, शहर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। फिलहाल, सीटी रूट और बीआरटीएस पर कुल 40 बसें संचालित हो रही हैं।
नई बसें राजवाड़ा, तेजाजी नगर, और भंवरकुआं के रूट पर चलेंगी। आज दोपहर 2 बजे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) परिसर से इन 10 बसों का शुभारंभ करेंगे।
फुल चार्ज पर 300-350 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
इन बसों को दक्षिण भारत के त्रिची से लाया गया है। इनकी खासियत यह है कि गड्ढों और स्पीड ब्रेकर पर भी यात्रियों को झटके महसूस नहीं होंगे, क्योंकि इनमें वॉल्वो बसों की तरह एयर सस्पेंशन सिस्टम है। सीटें गद्देदार और आरामदायक हैं।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ई-बसों में डबल चार्जर सिस्टम है, जिससे चार्जिंग का समय आधा हो जाता है। सिंगल चार्जर से 6 घंटे में चार्ज होने वाली बसें डबल चार्जर से केवल 3 घंटे में चार्ज हो जाएंगी। एक बार चार्ज होने पर ये बसें 300 से 350 किलोमीटर तक चलेंगी।
शहर में बनेंगे नए चार्जिंग स्टेशन
इन बसों में आधुनिक सुविधाएं, जैसे एसी, जीपीएस, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे और ऑनबोर्ड यूनिट, उपलब्ध होंगी, जो यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाएंगी। इन बसों को चार्ज करने के लिए AICTSL और राजीव गांधी डिपो के अलावा शहर में नए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
Thank you for reading this post!
