– एक व्यक्ति की सूझबूझ से अनहोनी होने से बची
– अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, तलाश शुरू
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रहे अपराधों पर पुलिस प्रशासन एक तरफ लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर दिन-ब-दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात गरबा पांडाल में 11 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
नवरात्रि के अवसर पर पूरे शहर भर में गरबे का आयोजन किया जा रहा है। हीरानगर थाना क्षेत्र में भी गरबे का आयोजन हो रहा है। मंगलवार की रात गरबा पांडाल में गरबा खेल रही 6 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय बच्ची के साथ क्षेत्र के एक युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ गलत हरकत की। पीछे आ रहे अन्य व्यक्ति की सतर्कता के चलते अनहोनी होने से बच गई।
गरबा पांडाल में बच्ची को छोड़कर घर पर पानी भरने गई थी मां
हीरानगर थाने में पदस्थ एसआई शिवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी नजदीक स्थित शिव मंदिर में गरबा खेलने जाती है। सोमवार रात भी वह गरबा खेलने गई। रात करीब 10:30 से 11 के बीच नल आने के चलते बेटी को छोड़कर घर पानी भरने चली गई। वह पानी लेकर घर आई तो किसी अनजान नंबर से कॉल आया। जिसमें बताया कि कोई लड़का आपकी बेटी को पकड़ रहा था। वह रो रही है। इसके बाद वह मौके पर पहुंची। घटना से घबराई बेटी रो रही थी। इसके चलते रात में उसे सुला दिया।
किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा
महिला ने बताया कि मंगलवार को सुबह जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि वह छोटे भाई को घर छोड़कर वापस जा रही थी, तभी रास्ते में किसी ने दोनों हाथों से पकड़ लिया और कहने लगा की मेरे साथ चलो। चिल्लाने पर मुंह दबाया और कहा किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। इतने में एक अंकल पीछे से आए व उससे पूछा की कौन हो तो वह भाग गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post!