इंदौर. जिले के 17 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के लिए चुना गया है। इन विद्यालयों की प्रगति व विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु दिल्ली से भारत शासन शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विपिन कुमार ने जिले का विजिट किया।
बैठक में अतिरिक्त सचिव विपिन ने कहा, “विद्यालयों में बुनियादी व्यवस्थाओं जैसे शौचालय, पीने योग्य पानी, विद्युत व्यवस्था, इन्टरनेट सुविधा व छात्रों हेतु पर्याप्त व सुविधाजनक फर्निचर की उपलब्धता सुनिश्चित हो।“ साथ ही उन्होंने विद्यान्जली पोर्टल पर विद्यालयों के पंजीयन, विद्यालयों बीच आपस में बेहतर समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जनसहयोग, पूर्व छात्रों के सहयोग व शासन के संयुक्त प्रयास से पीएम श्री विद्यालय के लक्ष्यों को बेहतर तरीके से प्राप्त किया जा सकता है।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सुझाव रखें। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित विद्यालयों व इनमें विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। प्राचार्यों द्वारा विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों को साझा किया गया। बता दें कि पीएम श्री विद्यालय योजना एक केंद्र प्रवर्तित योजना हैं, जिसके तहत विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विकसित किया जाने का लक्ष्य हैं। बैठक में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर, सहायक संचालक, लोक शिक्षण भोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक व पीएम श्री विद्यालय प्राचार्य उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post!
