प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को धार में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी, जिससे मालवा रीजन में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। इस पार्क से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और नए निवेशक आकर्षित होंगे। पीथमपुर और मंडीदीप के बाद अब भैंसोला को भी औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पहचान मिलेगी।
मालवा रीजन के इंदौर और उज्जैन संभाग में फूड प्रोसेसिंग, सोलर और टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े छह बड़े ग्रुप 500 एकड़ जमीन पर उद्योग स्थापित करेंगे, जिससे 25 हजार से अधिक रोजगार सृजित होने का अनुमान है। इन कंपनियों में से एक ने पीएम मित्र पार्क में 2,500 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के अनुसार, इन कंपनियों के अधिकारियों की मुख्यमंत्री से वन-टू-वन बैठकें भी हो चुकी हैं और ज्यादातर उद्योगपति इंदौर-उज्जैन संभाग में निवेश में रुचि दिखा रहे हैं।
मैकेन इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड मालवा रीजन में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा प्लांट देवास के पास लगाएगी, जहां आलू के फ्लेक्स और फ्रेंच फ्राइज का उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट से करीब 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, चार अन्य कंपनियां फूड, टेक्सटाइल, एग्री-केमिकल, फूड केमिकल और सोलर सेक्टर में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।
इसी बीच, इंदौर के स्टार्टअप आशा-एसएनआर फूड के निखिल दरयानी ने पीथमपुर में देश की पहली साइट्रिक एसिड फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। लगभग 400 करोड़ रुपये के इस निवेश से भारत साइट्रिक एसिड उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा, जिससे चीन और अमेरिका पर आयात निर्भरता कम होगी।
Thank you for reading this post!