इंदौर में “क्वांटम ब्रेन परेड” के जरिए बना विश्व रिकॉर्ड
इंदौर के मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को आयोजित “क्वांटम ब्रेन परेड” के दौरान शिक्षा और मानव क्षमता के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। कार्यक्रम में 235 छात्रों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर तीन घंटे तक लगातार विभिन्न जटिल गतिविधियां कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। इस दौरान छात्रों ने बिना देखे राइफल शूटिंग, स्केटिंग, साइकिलिंग, क्रिकेट, बास्केटबॉल, शतरंज और कैरम जैसे खेल खेले, साथ ही किताबें पढ़ीं, करेंसी नोट और रंगों की पहचान भी की।
कार्यक्रम का उद्घाटन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि संजय शुक्ला ने किया। करीब 300 अभिभावकों और अतिथियों की मौजूदगी में छात्रों के इस प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया। तीन घंटे तक चले आयोजन के सफल समापन पर रिकॉर्ड की आधिकारिक पुष्टि की गई और छात्रों को मौके पर ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि स्कूल में संचालित मिडब्रेन एक्टिवेशन प्रोग्राम की सफलता के रूप में देखी जा रही है।
मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के वाइस चेयरमैन डॉ. शांतनु खारिया ने कहा कि यह रिकॉर्ड साबित करता है कि सही वैज्ञानिक प्रशिक्षण से मानव मस्तिष्क की क्षमताओं को नई ऊंचाई दी जा सकती है। वहीं, वाइस चेयरपर्सन एडमिन शुभांगी खारिया ने इसे अवचेतन मन और अंतर्ज्ञान की शक्ति का उदाहरण बताया। स्कूल प्रिंसिपल जूली चाको के अनुसार, इस कार्यक्रम ने छात्रों के आत्मविश्वास, एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता को नई पहचान दी है। स्कूल में कक्षा 3 से 9 तक के छात्रों के लिए मिडब्रेन एक्टिवेशन प्रोग्राम अनिवार्य और निःशुल्क है, जिसका उद्देश्य एकाग्रता, स्मरण शक्ति और भावनात्मक संतुलन को बढ़ाना है।
Thank you for reading this post!
