इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) मध्यप्रदेश स्टेट के 43वें राज्य स्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2026 का समापन रविवार को होटल एसेंशिया में सफल सत्रों के साथ हुआ। देशभर से आए प्रमुख दंत चिकित्सकों ने आधुनिक दंत चिकित्सा के ताजा विषयों पर अपने अनुभव साझा किए, जिससे प्रतिभागी ज्ञान से समृद्ध हुए।
अंतिम दिन के समानांतर वैज्ञानिक सत्र
सुबह 9 बजे से ग्रैंड बॉल रूम और ऑर्किड हॉल में समानांतर सत्र आयोजित हुए। ग्रैंड बॉल रूम में डिजिटल डेंचर्स, ग्राफ्ट-लेस इम्प्लांटोलॉजी, डेंटल लेजर, रूट परफोरेशन डिफेक्ट्स तथा क्लियर अलाइनर्स पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए।
व्यावहारिक चर्चाओं का केंद्र
ऑर्किड हॉल में फेशियल एस्थेटिक्स, दैनिक इम्प्लांट सर्जरी, फिक्स्ड डेंटल प्रोस्थेसिस के लिए सामग्री चयन, इमीडिएट लोडिंग प्रोटोकॉल, स्माइल डिजाइनिंग, पेनलेस इंजेक्शन और इम्प्लांट फेल्योर मैनेजमेंट जैसे व्यावहारिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
आपात प्रबंधन पर पैनल विमर्श
दोपहर में “डेंटल ऑफिस में आपातकालीन प्रबंधन” पर विशेष पैनल चर्चा आयोजित हुई। वरिष्ठ दंत चिकित्सकों ने क्लिनिक में संकटों से निपटने के कारगर उपाय साझा किए।
क्लिनिकल डेमो और शैक्षणिक कार्यक्रम
लंच के बाद “टेल-शो-डू” सत्र में क्लिनिकल डेमो दिखाए गए, जिन्हें प्रतिभागियों ने दैनिक अभ्यास के लिए बेहद उपयोगी माना। उसके बाद एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) और इंटर-कॉलेजिएट क्विज हुई, जिसमें दंत महाविद्यालयों के छात्रों ने जोश भरा प्रदर्शन किया।
इस सफल आयोजन में चेयरमैन डॉ. सुमित जैन, सह-अध्यक्ष डॉ. अमित रावत, सचिव डॉ. आदित्य मंगल, साइंटिफिक इंचार्ज डॉ. मधुर नवलानी, डॉ. योगेन्द्र साबू, डॉ. सुरुचि सिसोदिया, डॉ. सत्यजीत, डॉ. शालीन खेत्रपाल तथा डॉ. स्वर्णजीत गंभीर सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
वैलिडिक्टरी फंक्शन में आभार
सम्मेलन का समापन वैलिडिक्टरी फंक्शन के साथ हुआ, जहां वक्ताओं, प्रतिभागियों, सहयोगियों और प्रायोजकों का धन्यवाद किया गया। यह आयोजन शिक्षा, संवाद, अनुभव-विकास और नेटवर्किंग के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ।
Thank you for reading this post!
