इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र से मंगलवार से लापता 4 साल के मासूम की लाश शुक्रवार को एमआर-10 नाले में मिली। एसडीईआरएफ की टीम उसे दो दिन से तलाश कर रही थी। पिता ने बच्चे की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।
बाणगंगा थाना प्रभारी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन बच्चा लापता हो गया था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, इसके बाद से ही बच्चे की तलाश शुरु कर दी गई थी। परिजनों ने बताया कि नाले की रेलिंग में बच्चा झूल रहा था। उसी दिन से शंका थी और डॉगस्क्वाड भी बार-बार नाले तक ही जा रहा था। घटना स्थल से करीब तीन किलोमिटर आगे शव मिला है।
पिता राहुल बागबान ने बताया कि मूलतः धार के रहने वाले हैं। यहां अनंत चतुर्दशी के उद्यापन कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर के भागीरथपुरा आये थे। मंगलवार दोपहर कार्यक्रम के दौरान वह अचानक लापता हो गया। परिजनों द्वारा हर स्थान पर तलाश करने के बाद घटना की जानकारी बाणगंगा पुलिस को दी थी। किशु ठीक से बोल नहीं पता था।
Thank you for reading this post!