इंदौर. राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार आयुष्मान पखवाड़े की शुरूआत सोमवार से हुई। इसके तहत 30 सितंबर तक अनेको कार्यक्रम होंगे। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इस पखवाड़े की शुरुआत की है।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान दिन प्रतिदिन होने वाले आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके अनुसार जिले में 30 सितम्बर तक विभिन्न आयोजन होंगे। पखवाड़े अंतर्गत जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। इसके संबंध में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं।
पखवाड़े के दौरान 24 सितम्बर, मंगलवार को जिले में संचालित समस्त स्कूलों व कॉलेज स्तर पर चित्रकला, नारा लेखन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं। आयुष्मान भारत शपथ समारोह भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। 25 सितम्बर को जिले में समस्त पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभाएं व आयुष्मान चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में आयुष्मान भारत योजना संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस मौके पर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, गौरव बेनल, रोशन राय, राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, आयुष्मान शाखा प्रभारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Thank you for reading this post!
