– सुरक्षाकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई विधायक की जान, सीएम ने की तारीफ
इंदौर. राऊ विधायक से मिलने गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक के सुरक्षाकर्मी की तारीफ की और 50 हजार रुपए इनाम और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की। विधायक मधु वर्मा एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, उनसे मिलने के बाद सीएम बाहर निकलते समय पीएसओ से भी मुलाकात की थी।
विधायक मधु वर्मा 24 सितंबर को अपने घर में लोगों की समस्या सुन रहे थे कि अचानक बेहोश हो गए। वहां मौजूद पीएसओ अरुण भदौरिया, पीएम और एक अन्य कर्मी उन्हें अस्पताल लेकर गए। रास्ते भर विधायक के पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशनरी (सीपीआर)देते रहे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो विधायक के हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। विधायक मधु वर्मा अभी खतरे से बाहर हैं।
मुख्यमंत्री शनिवार को जुपिटर हॉस्पिटल में विधायक का हालचाल लेने पहुंचे, तब उन्हें पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, एडिशनल सीपी ने पीएसओ के त्वरित फैसले और सीपीआर देने की बात बताई। यह सुनकर सीएम ने अरुण को 50 हजार रुपए का इनाम और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का ऐलान किया। भदौरिया 2002 में पुलिस में भर्ती हुए। 2003 से 2 साल तक सीएम हाउस में पदस्थ रहे। इसके बाद 16 साल खंडवा सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान की सुरक्षा में रहे। दिसंबर 2023 में राऊ विधायक मधु वर्मा के यहां पोस्टिंग हुई।
Thank you for reading this post!