इंदौर. बेसमेंट में संचालित दुकानों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को सील करने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के संयुक्त दल द्वारा शहर के कई भवनों के बेसमेंट में स्थित दुकानों/व्यावसायिक संस्थानों को सील किया गया।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि जिन भवनों की बेसमेंट में स्थित दुकानों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को सील किया जा रहा है, उन भवन संचालकों से पार्किंग की व्यवस्था करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जा रहा है। शपथ पत्र में उन्हें पार्किंग की व्यवस्था के लिए समय-सीमा दी जा रही है। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए है कि निर्धारित समय-सीमा के बाद पार्किंग व्यवस्था नहीं करने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम धनगर के मुताबिक पारसमणी टावर/कॉम्प्लेक्स सुभाष चौक पानी की टंकी के पास 5 दुकानें सील की गई हैं। इसी तरह 14 जूनी कसेरा बाखल में उज्जवल प्रकाशन और बत्रा कार्ड्स एंड आर्ट्स को सील किया गया है। सुभाष चौक खजूरी बाजार में आरके नोटबुक, के.टी. इन्टरप्राइजेस और मुकेश पिता जमनालाल जोशी संस्थान को सील करने की कार्रवाई की गई।
पार्श्वनाथ कॉम्प्लेक्स सुभाष चौक दुर्गा मंदिर के सामने राजवाड़ा के बेसमेंट में 20 दुकानें सील की गई। गोडाउन कॉम्प्लेक्स 242 तिलक पथ में इंद्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स के सामने राजवाड़ा के बेसमेंट में विपिन मोदी, पारस जैन, विजय सबलानी और शिव विनित रावत के संस्थान को सील किया गया। साथ ही बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने बेसमेंट में केएफ फर्निचर, होटल कंचन पैलेस, केशर श्री रेस्तरां और ए.आई.पी. दवाईयां संस्थान को सील करने की कार्रवाई की गई है।
Thank you for reading this post!