वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में मंदिर के पास पास एक लड़के के पेशाब करने का वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन ने मंगलवार को हंगामा कर काम बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे लोगों समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी युवक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे।
वीर सावरकर मार्केट के पीछे हनुमान मंदिर के बाहर एक युवकने पेशाब कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय व्यवसायी भरत खस ने बताया कि मोइनुद्दीन के बेटे ने धार्मिक स्थलके सामने पेशाब की। वहयहां पर संजीर नाम से दुकान चलाता है। मना करने पर हमें ही डरा धमका रहे हैं। रातमें एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस प्रशासन आरोपीको अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की यह समझ के परे है।
मंदिर के अपोजिट साइड बना सुलभ शौचालय
व्यवसायी भरत खस के मुताबिक मंदिर के अपोजिट साइड नगर निगम का बहुत बड़ा सुलभ शौचालय बना है, लेकिन हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के लिए समुदाय विशेष के युवक द्वारा मंदिर के पास जाकर पेशाब किया। यदि कोई हिंदू ऐसा कृत्य करता तो देशभर के सारे मुस्लिम रोड पर आ जाते। हिंदू समुदाय चाहता है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
पेशाब करने के मिले सबूत
घटना की जानकारी मिलते ही एमजी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की। थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि तूफान सिंह नाम के व्यक्ति ने एफआईआर कराई है। वीर सावरकर मार्केट के पीछे मोइनुद्दीन के बेटे ने धार्मिक स्थल के सामने पेशाब की। इस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पेशाब करने के सबूत मिले हैं।
रात 10:31 मिनट का वायरल वीडियो
सीसीटीवी फुटेज जो सामने आया है वह सोमवार की रात 10:31 मिनट का है। वीडियो में दो युवक दिख रहे हैं। लोवर टी-शर्ट पहने एक युवक आगे बढ़कर मंदिर के समीप गया और पेशाब करने लगा, जबकी दूसरा युवक थोड़ी पहले ही रूक गया। इतने में दो व्यक्ति आए और पेशाब कर रहे युवक को मना कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।
Thank you for reading this post!