आईएसबीटी से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र में जाने वाली 186 बसों का होगा संचालन
इंदौर : कुमेड़ी स्थित नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) जनवरी 2025 से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस टर्मिनल से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र के लिए 186 बसों का संचालन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बस संचालकों ने नए टर्मिनल से बस सेवाओं के संचालन पर सहमति जताई। बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नया बस टर्मिनल शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाएगा। वर्तमान में इन मार्गों की बसें विभिन्न स्थानों से संचालित होती हैं और शहर के व्यस्त मार्गों से गुजरती हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है।
बस संचालकों के सुझावों के आधार पर, इंदौर विकास प्राधिकरण आईएसबीटी के निकट बसों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए आईएसबीटी को सिटी बस, ऑटो और ई-रिक्शा सेवाओं से जोड़ा जाएगा।
नए टर्मिनल में यात्रियों और बस संचालकों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह परियोजना न केवल अंतर्राज्यीय बस सेवाओं को सुव्यवस्थित करेगी, बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेगी।
Thank you for reading this post!
