शुक्रवार को इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की संचालक मंडल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए।
- एमआर-11 सर्विस रोड का निर्माण:
देवास नाका से बायपास तक की सर्विस रोड को सुधारने के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। इस रोड की जर्जर स्थिति के कारण रोज़ाना ट्रैफिक जाम और वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने से वाहन फंसने की समस्या बढ़ जाती है। इस रोड के निर्माण से रिंग रोड से बायपास तक बेहतर और सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध होगा। - खजराना फ्लायओवर का नामकरण:
खजराना चौराहे पर बने सिक्स लेन फ्लायओवर को अब “गणेश सेतु” नाम से पहचाना जाएगा। यह प्रस्ताव अभी योजना समिति को भेजा जाएगा। - अन्य विकास कार्य:
- स्कीम 97 में ड्रेनेज और पानी की लाइन के काम को स्वीकृति दी गई।
- टीसीएस चौराहे को आकर्षक बनाने के लिए वहां उद्यान विकसित किया जाएगा।
इस बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, निगमायुक्त शिवम वर्मा और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. शुभाशीष बनर्जी मौजूद थे।
यह निर्णय इंदौर के ट्रैफिक और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Thank you for reading this post!
