इंदौर के श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में “संकल्प 2025” का आयोजन युगांतर थीम पर किया गया। श्री वैष्णव पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम दास पसारी, मुख्य अतिथि डॉ. राजीव शर्मा, और रामकृष्ण मिशन से स्वामी निर्विकानंद जी की गरिमामयी उपस्थिति में 58वें वार्षिकोत्सव का आयोजन 6 जनवरी 2025 को हुआ। दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वामी निर्विकानंद जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, “युवाओं में वह शक्ति है, जो पूरे संसार को बदल सकती है।” साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन का संकल्प दिलवाया।

मुख्य अतिथि डॉ. राजीव शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “कड़ी मेहनत सही दिशा में करो और नकारात्मक विचारों से दूर रहो।” उन्होंने अपने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया।
श्री वैष्णव विद्यापीठ एवं न्यास के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम दास पसारी जी ने न्यास की कार्य प्रणाली और समाज के प्रति भविष्य की वचनबद्धता को साझा किया।
महाविद्यालय अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता जी ने अपने स्वागत भाषण में कॉलेज की प्रगति पर प्रकाश डाला और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “वैष्णव कॉलेज के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।”

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी जी ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शिव विवाह, कृष्णलीला, कश्मीरी, मराठी गोंदल, और मीरा नाटिका जैसे मनमोहक कार्यक्रम शामिल थे।
कार्यक्रम में न्यास के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इसकी गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. वंदना मिश्र रहीं। संचालन विभोर एरेन ने किया और आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के सचिव महेश चिमनानी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधन वर्ग, प्राध्यापक, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post!
