इंदौर के नेहरू पार्क स्थित स्विमिंग पूल के रिनोवेशन के लिए 4 करोड़ रुपए की लागत स्वीकृत की गई है।
मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूजा-अर्चना के साथ इस कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। स्विमिंग पूल के आधुनिकीकरण से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और नई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे। नगर निगम का यह कदम शहर में खेलों को बढ़ावा देने और इंदौर को एक आदर्श खेल नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Thank you for reading this post!
