इंदौर में मास्टर प्लान के अंतर्गत 23 सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसके काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सड़कों के निर्माण से संबंधित चर्चा की। उन्होंने सड़कों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सेंटर लाइन चिह्नित करने के निर्देश दिए। बैठक में पहले चरण के तहत 8 सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।
बैठक में मौजूद अधिकारी
यह बैठक सिटी बस ऑफिस में हुई, जिसमें जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर के निर्देश
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत 23 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। वर्तमान में आरई-2 (बिचौली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक) सड़क का निर्माण कार्य जारी है। 22 अन्य सड़कों में से पहले चरण में 8 सड़कों का काम इस सप्ताह से शुरू किया जाएगा।

पहले चरण में बनने वाली सड़कों की सूची:
- सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल तक) – लंबाई: 1300 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- लिंक रोड (एमआर-10 से एमआर-12 तक) – लंबाई: 1800 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- एमआर-5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) – लंबाई: 1700 मीटर, चौड़ाई: 24 मीटर
- भमोरी चौराहे से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉच तक – लंबाई: 1100 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक – लंबाई: 1310 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर
- एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक – लंबाई: 3650 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक – लंबाई: 1920 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
- रिंग रोड (खजराना मंदिर गेट से जमजम चौराहा तक) – लंबाई: 1120 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर
सेंटर लाइन चिह्नित करने का निर्देश
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले इन सड़कों की सेंटर लाइन इसी सप्ताह चिह्नित की जाए। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने विभाग प्रमुखों और भवन अधिकारियों को समय सीमा का पालन करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Thank you for reading this post!
