इंदौर मैराथन: 11वीं बार दौड़ेगा इंदौर
एकेडमी ऑफ़ इंदौर मैराथनर्स (एआइएम) ने अपने कोल इंडिया इंदौर मैराथन के ग्याहरवे एडिशन के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इंदौर मैराथन 10 वर्षों से फरवरी के पहले रविवार को “फिटनेस उत्सव” के रूप में मनाई जा रही है। इस बार रविवार 2 फरवरी 2025 को यह “स्वास्थ्य का कुंभ” आयोजित होने जा रहा है। इंदौर मैराथन महिलाओं के नाम होगी, जिसकी थीम “रन फॉर हर” होगी जिसका उद्देश्य महिलाओं के लिए और महिलाओं को जागरूक करना है।

एकेडमी अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि -रविवार 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली यह मैराथन पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है। संयोगवश इस बार 02 फरवरी को ही बसंत पंचमी का शुभ अवसर है जहाँ हम मां सरस्वती की आराधना करते हैं । ‘रन फॉर हर’ थीम का उद्देश्य महिला रंनर्स के लिए एक स्वागत योग्य और सहायक वातावरण बनाना है | महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए हमनें पंजीकरण विशेष छूट दी है|”
रेस डायरेक्टर विजय सोहनी एवं एकेडमी के सचिव सुमित रावत ने बताया कि – “इस बार यह मैराथन 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की श्रेणियों में आयोजित होगी। मैराथन की सभी रन नेहरू स्टेडियम पर खत्म होगी। इंदौर मैराथन ने शहर में फिटनेस के प्रति गहरी जागरूकता पैदा की है। सैकड़ों लोग जिन्होंने पहले 100 मीटर भी नहीं दौड़ा था, अब हाफ और फुल मैराथन में भाग ले रहे हैं।
Thank you for reading this post!
