मध्य प्रदेश के इंदौर में चार युवकों द्वारा एक सब-इंस्पेक्टर (SI) के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की घटना सामने आई है। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अरबिंदो अस्पताल के पास हुई, जब पुलिस अधिकारी ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे युवकों को रोकने की कोशिश की। इस पर युवकों ने न सिर्फ एसआई के साथ हाथापाई की, बल्कि उनका बैच और वायरलेस सेट भी छीन लिया। यही नहीं, उन्होंने जबरन एसआई से माफी मंगवाते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ड्यूटी के दौरान रोकने पर भड़के युवक
बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का अपनी नियमित गश्त पर थे, जब उन्होंने एक थार गाड़ी में चार युवकों को शराब पीते देखा। रोकने और समझाने के प्रयास पर युवक बहस पर उतर आए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उन्होंने एसआई पर हमला कर दिया। युवकों ने उन्हें जबरन जीप में बैठाया और अन्य लोगों के सामने माफी मंगवाई।
एक आरोपी जेल विभाग में कार्यरत
आरोपियों में से एक युवक, विकास जोबट, जेल विभाग में कार्यरत है। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर विकास और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है।
एसआई को नहीं मिली समय पर मदद
घटना के दौरान एसआई तेरेश्वर इक्का ने वायरलेस सेट के जरिए मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं पहुंची। वहीं, मौके से गुजर रहे राहगीरों ने भी घटना की अनदेखी कर दी।
मेट्रो मजदूरों के सामने लगाए आरोप
मारपीट के दौरान आरोपियों ने एसआई को मजदूरों के सामने बैठाकर उन पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। इसके बाद वे फरार हो गए।
Thank you for reading this post!