इंदौर। शहर के ऐतिहासिक गांधी हॉल में 14 से 16 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर के भव्य मुद्रा उत्सव ‘मनी-मेला 08’ का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से प्रसिद्ध विद्वान, इतिहासकार, पुरातत्व विशेषज्ञ, मुद्रा एवं डाक टिकट संग्राहक शामिल होंगे।
उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम का उद्घाटन 14 फरवरी को सुबह 11 बजे सांसद शंकर ललवानी और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट करेंगे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर राजनंद योगी विशेष अतिथि होंगे, जबकि नागपुर से आए पुरातत्वविद् एवं मुद्रा विशेषज्ञ अशोकसिंह ठाकुर और ठाकुर रणविजय सिंह प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
15 फरवरी को दुर्लभ सिक्कों की नीलामी
इस उत्सव की खास प्रस्तुति 15 फरवरी को शाम 4 बजे होगी, जब दुर्लभ सिक्कों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इस नीलामी का संचालन युवा संग्राहक विराज भार्गव ‘भार्गव ऑक्शन’ के माध्यम से करेंगे।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ विद्वानों को ‘जीवन गौरव सम्मान’ और युवा संग्राहकों को ‘मुद्रा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य आयोजक एवं समिति
इस राष्ट्रीय मुद्रा महोत्सव के मुख्य आयोजक विश्वविख्यात मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ और विराज भार्गव हैं। स्वागत समिति में डॉ. शशिकांत भट्ट, दाऊ लाल जोहरी, लक्ष्मीकांत जैन, रवींद्र नारायण पहलवान, मेजर डॉ. गुप्ता, मुन्ना भार्गव और मनोज शास्त्री शामिल हैं। वहीं, कार्यक्रम के प्रबंधन की जिम्मेदारी ऋषिराज उपाध्याय, पुष्पेंद्र कुमार पारेख, प्रो. शिवम् चतुर्वेदी, राजेश शाह और आलोक खादीवाला संभालेंगे।
निःशुल्क प्रवेश
उत्सव में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा, और यह प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। मुद्रा प्रेमियों और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए यह एक शानदार अवसर होगा।
Thank you for reading this post!
