इंदौर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नगर निगम और वन विभाग की समन्वय बैठक संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और वन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ काम करें और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
संभागायुक्त श्री सिंह ने बताया कि कुमेड़ी स्थित आईएसबीटी लगभग तैयार है और मध्य मार्च तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इस अत्याधुनिक बस स्टैंड से शुरुआत में गुजरात, राजस्थान और दिल्ली जाने वाली 200 बसें संचालित होंगी, जिससे शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी। भविष्य में अन्य राज्यों के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आईएसबीटी तक पहुंच के लिए सिटी बस, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन साधनों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, बस पार्किंग के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
सीनियर सिटीजन बिल्डिंग 31 मार्च तक तैयार
संभागायुक्त श्री सिंह ने बताया कि सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में है और इसे 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इस भवन में 32 फ्लैट होंगे, जिनमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। भवन में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा, जिससे ऊर्जा बचत और पर्यावरण सुधार होगा।
अतिक्रमण हटाने और पुनर्वास की कार्रवाई
बैठक में अतिक्रमण हटाने और पुनर्वास पर भी चर्चा हुई। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की योजनाओं में बाधक अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। विस्थापित गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवास दिए जाएंगे।
बड़ा गणपति फ्लाईओवर पर चर्चा
बैठक में बड़ा गणपति पर प्रस्तावित फ्लाईओवर पर भी चर्चा हुई। अगले एक पखवाड़े में इसकी डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Thank you for reading this post!
