इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों व अवैध नशीली वस्तुओं की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से लगातार सूचना संकलन कर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्धों की पताराशी हेतु अलग-अलग स्थानों पर पताराशी करते चैतन्य हनुमान मंदिर राजकुमार सब्जी मंडी मेन रोड पहुंचे, जहां एक काले रंग की एक्सेस स्कूटर पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जो पुलिस की गाड़ी देखकर तेज गति से भागने का प्रयास करते पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गए। आरोपियों का नाम, पता पूछते अपना नाम आरोपी (1) फरहान कुरैशी उम्र 26 वर्ष निवासी चंदन नगर, इंदौर (2) मोहम्मद अली उम्र 25 वर्ष निवासी सदर बाजार इंदौर, (3) मोहम्मद हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी सदर बाजार इंदौर बताया।
आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेते उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशे की 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट मिली जिसके खरीदी-बिक्री के संबंध में पूछते कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट, एक्सेस स्कूटर एवं अन्य जब्त कर, उनके विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध धारा 8/22 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करते आरोपियों ने अपने मेडिकल संचालक साथी आरोपी कृतज्ञ के माध्यम से उक्त प्रतिबंधित मादक पदार्थ प्राप्त करना स्वीकार किया था, जिसपर क्राइम ब्रांच के द्वारा आरोपी (4) कृतज्ञ शारदा उम्र 28 वर्ष निवासी महू जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी कृतज्ञ शारदा मेडिकल संचालक होकर, अल्प्राजोलम टैबलेट सस्ते में खरीदकर अपने साथी आरोपी फरहान को देता था और आरोपी फरहान अपने अन्य गिरफ्तार साथी आरोपियों के माध्यम से 5 से 10 गुना अधिक दामों पर शहर में युवाओं को बेचना कबूला है जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस रिमांड में आरोपियों के अन्य साथियों की जानकारी हेतु पूछताछ करने सहित प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा की जा रही है।
Thank you for reading this post!