भारत के 16वें वित्त आयोग की टीम 7 मार्च को इंदौर पहुंचेगी, जहां उनके साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाली इस बैठक में वित्त और विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही, इंदौर नगर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी भी प्रस्तुत की जाएगी।
बैठक से पहले आयोग की टीम इंदौर के सफाई मॉडल और ट्रेचिंग ग्राउंड का अवलोकन करेगी। उनके सम्मान में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा एक विशेष भोज का आयोजन किया गया है। आयोग की टीम में अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया सहित कुल आठ सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, आयोग के सदस्य पीथमपुर स्थित एसईजेड का निरीक्षण भी करेंगे और इंदौर के बाद ओंकारेश्वर के दौरे पर जाएंगे।
वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल में अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्या कांति घोष, ऋत्विक पांडे, केके मिश्रा और कुमार विवेक शामिल हैं। इससे पूर्व, आयोग की टीम भोपाल में नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में भाग ले चुकी है।
इस बैठक में प्रदेश के नगरीय निकायों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वित्तीय कार्ययोजना पर सार्थक चर्चा की गई। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सशक्त नगर, समृद्ध भारत’ विजन को साकार करने और इसे और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
Thank you for reading this post!
