इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। चुनाव संचालन समिति ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। मतदान और मतगणना दोनों 15 अप्रैल को ही संपन्न होंगे, और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।
चुनाव समिति की बैठक के बाद संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रम तय किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक बापना और सहायक अधिकारी महेंद्र मौर्य के अनुसार, प्रत्याशी 2 से 4 अप्रैल तक नामांकन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। नामांकन जमा करने की तिथियां 5, 7 और 8 अप्रैल निर्धारित की गई हैं, जबकि 9 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
इस चुनाव में 4,000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष और सचिव पदों के लिए कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, जहां चार से पांच वकील दावेदारी पेश करने की तैयारी में हैं और जल्द ही अपने नामांकन दाखिल करेंगे।
11 अप्रैल को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जबकि 12 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। मतदान 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा, और देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
Thank you for reading this post!
