Skip to content
localIndore.in
loader-image
Indore
11:08 PM, 19/09/2025
temperature icon 23°C
overcast clouds
Humidity: 90 %
Wind: 8 Km/h
Clouds: 100%
Visibility: 10 km
Sunrise: 6:14 AM
Sunset: 6:26 PM
Menu
  • होम
  • स्वास्थ
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • खेल
  • व्यापार
  • राजनीति
  • विज्ञान
Menu

“नो स्मोकिंग डे: स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम” – डॉ. जोशी

Posted on March 12, 2025

इंदौर: एक छोटी सी आदत छोड़कर हम अपनी जिंदगी में कई साल जोड़ सकते हैं। हर छोड़ी हुई सिगरेट हमें एक लंबी, स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी की ओर ले जाती है। इसी संदेश को प्रसारित करने के लिए हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को ‘नो स्मोकिंग डे’ मनाया जाता है। इस वर्ष, यह दिन 12 मार्च को मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करना और इसके गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। तंबाकू और सिगरेट के सेवन से हर साल लाखों लोग घातक बीमारियों के शिकार होते हैं, जिससे न केवल उनका जीवन प्रभावित होता है, बल्कि उनके परिवार पर भी इसका गहरा असर पड़ता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 2024 रिपोर्ट के अनुसार, तंबाकू और सिगरेट के उपयोग से हर साल 80 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु होती है, जिनमें 13 लाख लोग सेकेंड-हैंड स्मोकिंग का शिकार होते हैं। धूम्रपान टाइप 2 डायबिटीज और लंग कैंसर का खतरा बढ़ाता है, लेकिन इसे छोड़ने से डायबिटीज का जोखिम 30-40% तक कम किया जा सकता है। हालांकि धूम्रपान रोकने के प्रयासों से इसकी खपत घटी है, लेकिन युवा पीढ़ी में इसका बढ़ता उपयोग अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, इंदौर के एसोसिएट कंसल्टेंट, रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. तनय जोशी ने बताया, “धूम्रपान की लत को छोड़ना मुश्किल नहीं है, बस जरूरत है दृढ़ संकल्प की। यह न केवल फेफड़ों के लिए हानिकारक है, बल्कि हृदय रोग, स्ट्रोक और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण भी है। हर साल लाखों लोग तंबाकू के कारण असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। इस वर्ष ‘नो स्मोकिंग डे’ हमें याद दिलाता है कि अब समय आ गया है इस आदत को हमेशा के लिए अलविदा कहने का। तंबाकू छोड़ने का हर प्रयास आपके स्वास्थ्य को सुधारने और जीवन को लंबा करने में सहायक होता है।”

डॉ. जोशी आगे कहते हैं, “इस वर्ष 12 मार्च 2025 को मनाए जाने वाले ‘नो स्मोकिंग डे’ की थीम ‘टेकिंग बैक योर लाइफ’ हमें यह अहसास कराती है कि धूम्रपान छोड़ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक और आर्थिक रूप से भी लाभदायक है। सिगरेट छोड़ने से फेफड़े मजबूत होते हैं, हृदय रोगों का खतरा कम होता है और जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है। यदि आप धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं, तो खुद से यह सवाल जरूर करें—सिगरेट या परिवार? सिगरेट छोड़ने के लिए निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) जैसी सहायता लें और जो लोग इस लत का शिकार हैं, उन्हें भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें।”

Thank you for reading this post!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search

Recent Posts

  • द पार्क इंदौर में शुरू ‘पूर्वांचल का स्वाद’ फूड फेस्टिवल
  • इंदौर के डॉ. रवि डोसी को चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की फेलोशिप मिली
  • इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन सर्वे अक्टूबर से
  • इंदौर के डॉ. प्रदीप सालगिया बने ISN – वेस्ट ज़ोन के नए अध्यक्ष
  • रणजीत लोक परियोजना शुरू

RSS MPinfo Hindi News

  • होमबाउंड का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन प्रदेश के लिए गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • विकास से विंध्य क्षेत्र की बदलेंगे तकदीर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • निवेश से विन्ध्य एवं त्यौंथर को मिलेगी विकास की नई गति : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • वनों में स्थित आस्था स्थलों को किया जाए विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुश्री सुनीता विलियम्स को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं

RSS MPinfo English News

  • Oscar Nomination of ‘Homebound’, A Matter of Pride for Madhya Pradesh : CM Dr. Yadav
  • Development to Transform Vindhya’s Destiny: CM Dr. Yadav
  • Develop places of worship located in forests: Chief Minister Dr. Yadav
  • Investment to give Momentum to Development of Vindhya and Tyonthar : CM Dr. Yadav
  • CM Dr. Yadav Extends Birthday Greetings to Sunita Williams
  • CM Dr. Yadav Orders Suspension of Sabalgarh SDM
  • Urban Roads to Accelerate Development

Archives

Local Indore

  • About localindore.in
  • Privacy Policy
  • Write to Us!!
©2025 Local Indore | Design: Newspaperly WordPress Theme