मध्य प्रदेश के इंदौर शाहर मे बुधवार रात एक नया रैकेट पकड़ा गया| राजेंद्र नगर शेत्र पुलिस ने सुचना मिलने पर सर्च वारंट जारी कर ट्रेजर टाउन पर स्थित क्रिकेट टर्फ पर छापा मारा| यहाँ क्रिकेट की आड़ मे महिलाओ को सट्टा खिलाया जा रहा था|
छापा मरने के दौरान पाया गया की, महिलाओ का क्रिकेट मैच करा कर उसे ‘फीमेल इंडोर क्रिकेट लीग’ नाम से यूट्यूब पर प्रसारित किया जा रहा था| इस प्रसारण की आड़ मे इससे ‘1x’ नाम के सट्टा एप की मदद से दिल्ली मे सट्टा संचालित कराया जा रहा था| पुलिस ने टर्फ से पाई गयी सट्टा चलाने की सारी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त कर ली है| फ़िलहाल इस रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है|
टर्फ से सट्टा खिलाने वाले अनुराग पिता कृष्णा कुमार दलाल को गिरफ्तार किया गया| अनुराग न्यू दिल्ली के हाल निवास ट्रेजर बिहार का निवासी है और यहाँ इंदौर के ट्रेजर टाउन मे किराये से रहता है| पूछताछ के दौरान अनुराग ने अपने एक साथी की जानकारी दी, उसने कुबूल किया की वो और उसका दोस्त सिद्धार्थ राय जो की दिल्ली मे रहता है, मिल कर 1x एप से सट्टा चलाते है| अनुराग ने यह भी बताया की यह पूरा रैकेट चलाने का प्लान उसके दोस्त सिद्धार्थ राय का ही है और वही दिल्ली से मैच का प्रसारण और सट्टे की व्यवस्था करता है|
टीआई नीरज बिरथरे ने बताया की पुलिस को कबसे राजेंद्र नगर स्थित टर्फ मे महिलाओ को क्रिकेट खिलाने और उसका प्रसारण करने की जानकारी मिल रही थी|
पुलिस द्वारा जब्त की गयी सामग्री मे दो बड़े कैमरे, दो सीपीयू मॉनिटर सहित रिकॉर्डिंग वाले मोबाइल, वाई-फाई कनेक्शन के इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर पॉवर डीवीआर और क्रिकेट खेलने की चीज़े शामिल है| साथ ही हिसाब -किताब के रजिस्टर और 35,००० रुपया नगद बरामद की गयी|
आरोपी पर ऑनलाइन सट्टा चलाने के अपराध मे पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 3/4 एवं धारा 49 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया| आरोपी अनुराग को धारा 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार कर सहायक पुलिस आयुक्त कोर्ट मे पेश किया गया|
Thank you for reading this post!