यह अपहरण की घटना गुरुवार शाम तेजाजी नगर की है जब एक आशीष नामक युवक का अपहरण हुआ| जानकारी के लिए बता दे की दोनों भाई (आशीष और आकाश) मकान के पीओपी का काम करते है| परिवार वालो का कहना है की आशीष अपने भाई के साथ था, राऊ इलाके में साईट देखने गया था और वहां से लौट रहा था, तभी बदमाशो ने युवक को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठाया और ले गए|
क्या हुआ था अपहरण से पहले?
आकाश राठौर ने बताया की उसका भाई (आशीष) उससे मिलने आया था, वो दोनों राऊ चौराहे से तेजाजी नगर जा रहे तब और जाते वक्त आशीष ने बाथरूम के लिए डॉलफिन ढाबे के पास गाड़ी रोकने की बात कही थी| जब आशीष ने गाड़ी रोकी तो सर्विस रोड पे खड़ी काली स्कॉर्पियो से तीन-चार लोग उतरे और उसे मारना शुरू कर दिया और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया| बाद में उन बदमाशो ने आकाश को भी गाडी में बैठाने की कोशिश की पर वो बच के झाड़ियो में भाग गया|
आकाश ने घर पहोचकर सुचना दी जिसके बाद परिवारजनो ने रात में आशीष को ढूँढना चालू कर दिया और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपी की स्कॉर्पियो के नंबर से छानबीन चालू की|
Thank you for reading this post!