इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे कांग्रेसजनो ने इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल के कई हजार करोड़ के घोटाले की जांच की मांग को लेकर आज इंदौर कमिश्नर कार्यालय एवं लोकायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के 20 साल परिषद के कार्यकाल के दौरान जितने भी विभाग हैं उनमें भी कहीं ना कहीं घोटाला हुआ है इन सब विभागों की सीबीआई जांच एवं उच्च स्तरीय जांच की जाए तो कई हजार करोड़ का घोटाला निकलेगा और भाजपा नेताओं का एवं नगर निगम के उच्च पदो पर बैठे अधिकारियों का चेहरा उजागर होगा,जिसमे सीबीआई जांच एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर अलग-अलग ज्ञापन दोनों कार्यालयो पर दिए गए कमिश्नर कार्यालय पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती जानकी यादव जी एवं लोकायुक्त कार्यालय पर डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल जी को ज्ञापन सौंपा गया।
यादव ने कहा है कि अगर उच्च स्तरीय जांच होती है तो अभी तो शुरूआत ही है आने वाले समय में यदि भाजपा परिषद जब से काबिज है उसके पूरे कार्यकाल की सही तरीके से जांच की जाये तो इस महाघोटाले की राशी कई हजार करोड़ो में हो सकती है जहां की पावर ब्लाक लगाने,सड़क बनाने,यदि सभी विभागों को शामिल कर लिया जाये तो यह महाघोटाला 2 हजार करोड़ से अधिक निकलेगा,वही चौराहों का विकास,ड्रेनेज,उद्यान विभाग में तो बगीचों के विकास के नाम पर है नगर निगम में फर्जी कामों की फाईल बनाने व भुगतान करवाने की एवं गली मोहल्ले,कालोनी की कई करोड़ रूपयों की फर्जी फाईल बन जाती है इन्हे पुरानी प्रेक्टिस रही है जिसमें भाजपा परिषद के दौरान कई करोड़ों का नगर निगम में यातायात का भी हुआ था,उसकों भी दबा दिया गया था।
यादव ने कहा की इंदौर नगर निगम के सीटी इंजिनियर व अधिकारी राकेश अखंड के कार्यकाल के दौरान इंदौर शहर की स्ट्रीट लाईट हेलोजन सहित अन्य विद्युत से संबंधित कार्य इनके पास रहा है और स्ट्रीट लाईट हेलोजन के कई सौ करोड़ के फर्जी बिल लगाये गये है नगर निगम अधिकारी राकेश अखंड के पूरे कार्यकाल की फाईलों की जांच होना चाहिये,यह जांच लोकायुक्त,ईडी,सीबीआई एवं प्रदेश सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराई जाती है तो यह भी कई हजार करोड़ का घोटाला निकलेगा।
यादव ने बताया है की वही यातायात घोटाला,नल टेबिंग घोटाला,किशनपुरा जेल बनाने में घोटाला, प्याउ घोटाला, वर्कशाप घोटाला,सेप्टिटेंक घोटाला,अवैध कम्पाउंडिंग घोटाला,चेम्बर घोटाला,नगर निगम दुकान आवंटित घोटाला,हेलोजन,स्ट्रीट लाईट,चिल्डवाटर कुलर घोटाला सहित कई घोटाले हुये है इनकी जांच की जाये तो इन सभी विभागो मे कई हजार का घोटाला नकल सकता है पूर्व में 400 करोड का टेंकर घोटाला हुआ था जिसमें अभय राठौर सहित कईयों पर जांच हुई थी मगर ईओडब्ल्यू ने राठौर को क्लीनचिट दे दी थी।
पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा के 20 साल के कार्यकाल की सीबीआई जांच कराई जाए तो कई बड़े घोटाले निकलेंगे।
Thank you for reading this post!