मालवा से महाकौशल तक बरसे बादल: पातालपानी में फिर गूंजा झरना, तापमान भी आया जमीन पर
मध्यप्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले चुका है। गुरुवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, धार, नर्मदापुरम, मंडला, सीधी, डिंडोरी, अशोकनगर और हरदा जैसे करीब 17 जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।
दिनभर बादलों की दस्तक, मौसम हुआ सुहाना
भोपाल में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका रहा और रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इंदौर में दोपहर करीब 1 बजे बारिश शुरू हुई, जो धीरे-धीरे तेज होती चली गई। वहीं महू स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालपानी का झरना, जो लंबे समय से सूखा पड़ा था, अब बारिश के चलते फिर से बहने लगा है, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
मालवा में पानी-पानी, पुल-पुलियों पर खतरा
मालवा अंचल के जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नालों में उफान आ गया है। नीमच में उफनती पुलिया को पार करते समय दो बाइक सवार पानी में बह गए, हालांकि स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बचा लिया। मंदसौर में सड़कों पर करीब डेढ़ फीट तक पानी भर गया, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हुई।
ग्वालियर में हादसा, पेड़ गिरा चलती कार पर
ग्वालियर से एक गंभीर हादसे की खबर आई है जहां तेज हवा और बारिश के बीच एक बड़ा पेड़ चलती कार पर गिर पड़ा। हादसे में कार सवार घायल हो गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया। इससे शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
रतलाम सबसे आगे, तापमान में भी गिरावट दर्ज
राज्य में सबसे अधिक बारिश रतलाम में रिकॉर्ड की गई, जहां करीब सवा इंच पानी गिरा। इंदौर में लगभग आधा इंच बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण अधिकतर शहरों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में दिन और रात का तापमान लगभग एक जैसा — रात में 24.3 डिग्री और दिन में 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे कम था।
अन्य शहरों का हाल
रतलाम और उज्जैन में दिन-रात के तापमान में केवल 2 डिग्री का फर्क रह गया। रतलाम में रात का तापमान 24.2 और दिन का 26.2 डिग्री, जबकि उज्जैन में क्रमशः 25.5 और 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। बालाघाट के मलाजखंड, गुना, रायसेन, पचमढ़ी और धार में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा, जो मानसून की सक्रियता का संकेत है।
तापमान में भारी गिरावट, सिर्फ टीकमगढ़ रहा गर्म
प्रदेश के प्रमुख शहरों में गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, जबलपुर में 32.1 डिग्री और ग्वालियर में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केवल टीकमगढ़ में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा था।
तीन सिस्टम बने बारिश के कारक, चार दिन का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में दो लो-प्रेशर एरिया (कम दबाव क्षेत्र) और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इन मौसमी गतिविधियों के चलते अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे में 2.5 से लेकर 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
Thank you for reading this post!
