एमवाय अस्पताल में जांच व्यवस्था में सुधार, मरीजों को मिल रही राहत
इंदौर शहर के शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के प्रयास जारी हैं। एमवाय अस्पताल में पहले मरीजों और उनके स्वजनों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था, लेकिन अब अस्पताल में हर मंजिल पर जांच की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। प्रत्येक मंजिल पर सैंपल कलेक्शन के लिए टेबल लगाई गई है, जहां कर्मचारी मरीजों से सैंपल लेकर उन्हें सीधे लैब में जांच के लिए भेजते हैं। इससे पहले डॉक्टर द्वारा जांच की आवश्यकता बताने के बाद लैब के कर्मचारियों को बुलाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लग जाता था। यह नई व्यवस्था एमवाय अस्पताल में पहली बार शुरू की गई है और इससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है।
Thank you for reading this post!