भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, मेरा युवा भारत और खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में सिक्का कॉलेज में योग दिवस पर विविध गतिविधियों का आयोजन
इस योग कार्यक्रम में लक्ष्यराज किचन, अनुग्रह संस्था और जिले की अन्य संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
योग सत्र का संचालन योगाचार्य श्रीमती बिंदु चौहान, सुश्री जानकी शरण राजपूत और सुश्री जानकी शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन करवाए। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा योग विषय पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
शिका कॉलेज के ट्रस्ट सचिव श्री सुरेश अय्यर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि योग को नियमित रूप से किया जाए, तो यह तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। उन्होंने योग को रोज़मर्रा की दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गुंजन शुक्ला ने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में अग्रसर हो रहा है। उन्होंने इसे मन और शरीर को संतुलित रखने का वैज्ञानिक तरीका बताया।
कार्यक्रम में “मेरा युवा भारत” के जिला युवा अधिकारी श्री पंकज गोस्वामी ने योगाभ्यास में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समापन के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के सांस्कृतिक दल “मालव प्रेम नाट्य कला केंद्र, उज्जैन” के कलाकारों ने दल संचालक श्री अनिकेत सेन के निर्देशन में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
योग सत्र के पश्चात प्रश्न मंच के माध्यम से योग के महत्व पर संवाद हुआ। केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में योग को अपनाया जा रहा है।
इस अवसर पर लक्ष्यराज किचन की संचालिका श्रीमती प्रीति चौहान, अनुग्रह की संचालिका श्रीमती वंदना सिंह, जिला ब्यूटी ब्रांड के सदस्य, कॉलेज की छात्राएं और शिखा कॉलेज के शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Thank you for reading this post!