सरकार 1 जुलाई से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को एक बार फिर तेज गति से शुरू करने जा रही है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए इस अभियान को बड़े स्तर पर फैलाया जाएगा। इसके तहत देशभर में 10 लाख से ज्यादा लोगों को कॉल कर ‘लोकल प्रोडक्ट्स’ अपनाने की अपील की जाएगी।
इस पहल की शुरुआत एक महीने पहले ही की गई थी, लेकिन अब इसे अगले चरण में ले जाया जा रहा है ताकि त्योहारी खरीदारी के समय लोग अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। अभियान का उद्देश्य न केवल स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को बढ़ावा देना है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस कदम भी है।
अभियान के तहत कॉल करने वालों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वे लोगों को लोकल ब्रांड्स और उत्पादों के फायदे समझा सकें। साथ ही, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रचार अभियान चलाया जाएगा।
सरकार को उम्मीद है कि इस बार का ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान न सिर्फ लोगों की सोच में बदलाव लाएगा, बल्कि देश की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस अपील का हिस्सा है जिसमें उन्होंने हर भारतीय से ‘लोकल के लिए वोकल’ बनने का आह्वान किया था, खासकर त्योहारों के दौरान स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की बात कही थी।
Thank you for reading this post!
