इंदौर में आज मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाग लेंगे। “सिटीज ऑफ टुमारो” थीम पर आधारित इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों के साथ संवाद करेंगे।
कार्यक्रम में देशभर से डेढ़ हजार से अधिक निवेशक, उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे कॉन्क्लेव स्थल पर पहुँचकर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और इसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कॉन्क्लेव का औपचारिक शुभारंभ होगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। क्रेडाई, नगर निगम, आईडीए, स्मार्ट सिटी मिशन, हाउसिंग बोर्ड, मेट्रो, हुडको, एलआईसी जैसी संस्थाओं की ओर से विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कॉन्क्लेव में चार तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
प्रदेश में मेट्रो, ई-बस, मल्टीमॉडल हब, अफोर्डेबल हाउसिंग, वॉटरफ्रंट डेवलपमेंट, सीवेज नेटवर्क, ई-गवर्नेंस, स्वच्छ ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और स्मार्ट रोड जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। अब तक प्रदेश में 8 लाख 32 हजार से अधिक किफायती आवास बनाए जा चुके हैं।
नगरीय क्षेत्रों में 23 सेवाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्थानीय निकायों में मंजूरी प्रक्रियाएं अब सेंट्रलाइज्ड पोर्टल से संचालित हो रही हैं। बड़े शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जा रही हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए “इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी–2025” लागू की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि इंदौर में आयोजित यह ग्रोथ कॉन्क्लेव न केवल प्रदेश की शहरी विकास योजनाओं को गति देगा, बल्कि निवेशकों को एक सशक्त और भरोसेमंद मंच भी प्रदान करेगा।
Thank you for reading this post!
