इंदौर: ज़ूपर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के सेंट्रल इंडिया ऑपरेशंस डायरेक्टर गुरतेज सिंह माथारू को वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश लीडरशिप अवॉर्ड्स में ‘ब्रांड बिल्डर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मेरियट होटल, इंदौर में आयोजित किया गया था ।
यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड उन पेशेवरों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने नेतृत्व, रणनीतिक सोच और ब्रांड निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। माथारू की दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व ने मध्य भारत में ज़ूपर की उपस्थिति को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई है।
ज़ूपर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, भारत की तेजी से बढ़ती हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में शामिल है, जो बेहतरीन मेहमाननवाज़ी, नवाचार और ग्राहकों को बेमिसाल अनुभव देने के लिए पहचानी जाती है।
ज़ूपर होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के डायरेक्टर श्री अकाल मंचंदा ने इस अवसर पर कहा, “यह अवॉर्ड न सिर्फ श्री माथारू की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि ज़ूपर परिवार के सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है। यह सम्मान हमारी ब्रांड वैल्यू, गुणवत्ता और विश्वसनीयता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
यह उपलब्धि ज़ूपर के भविष्य के लिए एक प्रेरणा है, जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नई ऊंचाइयों को छूने की दिशा में लगातार अग्रसर है।
Thank you for reading this post!