रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से मुंबई के बीच एक और ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। रेलवे विभाग 23 जुलाई से 30 अगस्त तक इंदौर-मुंबई रूट पर तेजस स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन — मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इंदौर से शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे मुंबई पहुंचेगी। वहीं, मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन हर मंगलवार रात 11:20 बजे चलेगी और बुधवार सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेगी।
तेजस ट्रेन में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें ऑटोमैटिक डोर और वाई-फाई की सुविधा शामिल है। राखी पर्व के मद्देनज़र शुरू की गई इस ट्रेन की बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो चुकी है। ट्रेन का किराया अवंतिका एक्सप्रेस से अधिक है, लेकिन इसमें यात्रा का समय भी थोड़ा ज्यादा लगेगा। एसी थर्ड टियर का किराया ₹1805, एसी सेकंड टियर का ₹2430 और एसी फर्स्ट क्लास का किराया ₹3800 रखा गया है।
ट्रेन का लाभ गुजरात के यात्रियों को भी मिलेगा क्योंकि इसका ठहराव सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रहेगा। उल्लेखनीय है कि दूरंतो एक्सप्रेस सूरत और वापी में नहीं रुकती, जबकि तेजस इन प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस ट्रेन के शुरू होने से इंदौर और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नया और आरामदायक विकल्प मिल गया है। खासतौर पर त्योहारों के सीजन में जब ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, तब यह स्पेशल ट्रेन अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी। रेलवे विभाग का यह प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधाएं मिलें, जिससे लंबी दूरी की यात्रा अधिक सुगम और सुविधाजनक हो सके।
Thank you for reading this post!
