द्वारकापुरी पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में मोबाइल चुराते थे और बाद में उनका दुरुपयोग करते थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोबाइल का लॉक तोड़कर उसमें पीड़ित का नंबर एक्टिव करते थे और UPI आईडी बनाकर उनके बैंक खातों से पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹50,000 मूल्य के दो मोबाइल फोन और ₹16,000 नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की उर्फ विजय सिंह (व्यास नगर), रेहान और अमित (दोनों लक्ष्मी नगर) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने यश सोलंकी, राहुल और इट्टू उर्फ दीपांश (व्यास नगर) के नाम भी बताए हैं, जो इसी तरह की वारदातों में शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि गिरोह तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल कर आम लोगों को आसानी से निशाना बना रहा था। पुलिस अब इनके बैंक लेनदेन और कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है। फिलहाल फरार साथियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लेने की संभावना है।
Thank you for reading this post!
