इंदौर के राज नगर और नगीन नगर से निकले कांवड़िए ओंकारेश्वर से जल भरकर उज्जैन जा रहे थे। बुधवार रात चोरल के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक उनके जत्थे में जा घुसा, जिससे एक युवक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
हादसे में आदर्श नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यश पिता संदीप गंभीर रूप से घायल है। अन्य घायलों में जितेंद्र, विकास, शुभम, दुर्गेश और ध्रुव शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां अफसरों ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
हादसे के बाद पुलिस ने मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है। प्रशासन ने पहले ही इंदौर-खंडवा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई थी, बावजूद इसके यह दुर्घटना हुई, जिससे कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
Thank you for reading this post!
