योग शिक्षकों और गुरुओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इंडियन योगा एसोसिएशन मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा ‘योग सेतु – इंदौर’ कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त को परमानंद आश्रम, इंदौर में किया जाएगा। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें देशभर के योग गुरु, शिक्षक और संगठन भाग लेंगे।
कार्यक्रम में अनुभवी योग विशेषज्ञों और नए शिक्षकों को एक साथ जुड़ने और अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य योग को शुद्ध, प्रमाणित स्वरूप में जन-जन तक पहुँचाना और शिक्षकों को मार्गदर्शन व सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।
इंडियन योगा एसोसिएशन के सदस्यों ने योग की एकरूपता, सामाजिक चेतना और शिक्षक एकता पर बल दिया। कार्यक्रम में डॉ. राधेश्याम मिश्रा, श्री गजेन्द्र गौतम, श्रीमती मीनल चौधरी और डॉ. यशवंत भाटी सहित कई प्रमुख वक्ता विचार साझा करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे पंजीकरण से होगी। इसके बाद दीप प्रज्वलन, सम्मान समारोह, योग गुरुओं का मार्गदर्शन, प्रश्नोत्तर सत्र, प्रमाणपत्र वितरण और अंत में चाय संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा।
Thank you for reading this post!
