इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (IOA) की पहल पर इस वर्ष 1 से 7 अगस्त तक ‘नेशनल बोन एंड जॉइंट वीक’ इंदौर में मनाया जा रहा है। यह अभियान हड्डियों और जोड़ों की सेहत के साथ-साथ ट्रैफिक सुरक्षा, हेल्दी लाइफस्टाइल और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. हेमंत मंडोवरा ने बताया कि कॉलेजों व स्कूलों में ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम, चौराहों पर कैंप, प्रदर्शनी, निःशुल्क BMD टेस्टिंग, सर्जरी, साइक्लोथॉन, वृक्षारोपण और ओल्ड एज होम विजिट जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को परामर्श व जांच की सुविधा भी दी जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत 1 अगस्त को शहर के प्रमुख चौराहों से हुई, जहां डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और उनके परिजनों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों का प्रचार किया। प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी द्वारा बनाए गए कार्टून प्रदर्शनी में रखे गए, जिन्हें सांसद शंकर लालवानी ने सराहा।
पलासिया चौराहे पर करीब 20 डॉक्टर्स ने एक घंटे तक ट्रैफिक संभाला और नियमों का पालन न करने वालों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती है और लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन कर खुद और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
Thank you for reading this post!