बाणगंगा क्षेत्र स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी टाउनशिप के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे खेत में बने एक गहरे गड्ढे में गिर गए थे, जिसके पास ही एक नाला भी स्थित है। मृतकों की पहचान दिव्यांशु (11) और कुलदीप (12) के रूप में हुई है। घटना के बाद टाउनशिप में शोक और चिंता का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे अपने एक अन्य साथी के साथ खेल रहे थे, जब यह हादसा हुआ। तीसरे बच्चे ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेजा गया है।
बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि घटनास्थल पर बना गहरा गड्ढा और समीप स्थित नाला भविष्य में भी खतरा बन सकते हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों पर भी विचार कर रही है। प्रशासन से भी सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने की मांग उठ रही है।
Thank you for reading this post!
