कनाड़िया पुलिस ने फीनिक्स सिटाडेल मॉल के पूर्व जनरल मैनेजर राजेश गोविद स्वामी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का मामला दर्ज किया है। फरवरी में महिला गार्ड के साथ हुई घटना की जांच मॉल प्रबंधन ने की थी। सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों के बयानों के आधार पर स्वामी को दोषी पाया गया, जिसके बाद पीड़िता को जांच रिपोर्ट सौंपी गई।
17 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे महिला गार्ड मॉल के गार्बेज एरिया में ड्यूटी पर थी, तभी जीएम राउंड पर आए और गंदगी की इंट्री रोकने को कहा। ड्यूटी बदलते समय जब पीड़िता ने दरवाजा खोला, तो स्वामी ने उसे छुआ और अशोभनीय हरकत की। घटना के बाद वह रोने लगी, तो सिक्योरिटी सुपरवाइजर पहुंचे और मामले की जानकारी मैनेजमेंट को देने को कहा।
शिकायत के बाद मैनेजमेंट ने आंतरिक जांच कर स्वामी से इस्तीफा लिया। रिपोर्ट मिलने के बाद जब पीड़िता थाने पहुंची, तो उसे महिला अफसर के इंतजार में 4 घंटे बैठना पड़ा। देर रात FIR दर्ज हुई, लेकिन थाने में भी उस पर शिकायत दर्ज न कराने का दबाव बनाया गया।
Thank you for reading this post!
