इंदौर के खजूरी बाजार स्थित सुभाष चौक में बुधवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 6 बजे खंडेलवाल ब्रदर्स की स्टेशनरी दुकान में आग लगी, जो तेजी से पास की तीन अन्य दुकानों तक फैल गई। आग में लाखों रुपए की स्टेशनरी और राखियों का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सर्राफा थाने के टीआई सुरेंद्र रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिन दुकानों में आग लगी, वे महेश खंडेलवाल, जगदीश खंडेलवाल, सतीश खंडेलवाल और उनके एक रिश्तेदार की थीं।
आग की चपेट में आई दुकानों के ऊपर एक जर्जर भवन स्थित था, जो और कमजोर हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने नगर निगम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और उस हिस्से को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि भवन को हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था।
Thank you for reading this post!
