आज़ाद नगर थाना क्षेत्र के मदीना नगर में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मकान की दूसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहे 13 वर्षीय तोहिद पुत्र राज मियां की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है।
परिजनों के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे तोहिद की पतंग मकान के पास से गुजर रही बिजली की तारों में उलझ गई थी। वह पतंग निकालने की कोशिश कर ही रहा था कि अचानक जोरदार धमाका हुआ। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया और छत पर गिर पड़ा।
धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों ने गंभीर हालत में तोहिद को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तोहिद पांचवीं कक्षा में पढ़ता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता पेशे से ड्राइवर हैं।
Thank you for reading this post!
