इंदौर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता”
अभियान का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगातार विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 अगस्त को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। रैली की तैयारियों को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई और 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग रैली में उत्साह और उमंग के साथ भाग लें। इसके साथ ही जिले में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की भी जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि “निक्षय मित्र” योजना के तहत अब सभी शासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुख भी टीबी मरीजों के पोषण सुधार में भागीदार बनेंगे। यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 500 रुपये प्रतिमाह की दर से छह महीने से तीन साल तक एक या अधिक टीबी मरीजों को पोषक आहार उपलब्ध करा सकता है। जिले को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Thank you for reading this post!
