बारिश के मौसम में भी मालवा मिल–पाटनीपुरा के बीच पुल का निर्माण अधूरा पड़ा है, जिससे नागरिकों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है। रविवार को इसी निर्माणाधीन पुल में बाइक सवार युवक गोलू कुशवाह की गिरकर मौत हो गई, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित नागरिक मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।
सोमवार को मालवा मिल व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने बैंड और माइक के साथ इलाके में घूमकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। मुनादी कराई गई कि जब तक निगम के खिलाफ प्रदर्शन नहीं होता, तब तक बाजार नहीं खोले जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि अब वे शांत नहीं बैठेंगे और जवाबदेही तय करवा कर ही दम लेंगे।
करीब छह माह पहले पुल निर्माण का टेंडर निकला था और अप्रैल में काम शुरू हुआ था, जिसे बारिश से पहले पूरा करने का वादा किया गया था। लेकिन भुगतान अटकने से ठेकेदार ने काम बीच में ही रोक दिया। पुल के दोनों ओर से रास्ता बंद होने से व्यापार प्रभावित है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। नाराज नागरिकों ने स्थानीय पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदार ठहराया है।
Thank you for reading this post!
