इंदौर में निर्माणाधीन मालवा मिल-पाटनीपुरा ब्रिज पर हुए एक हादसे के बाद नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात को सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण एक युवक बाइक सहित नाले में गिर गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना और निर्माण में हो रही देरी को देखते हुए निगमायुक्त शिवम वर्मा ने ठेकेदार कंपनी पर तीन लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।
इसके साथ ही, लापरवाही के आरोप में दो अधिकारियों पर भी एक्शन लिया गया है। सब इंजीनियर सिद्धांत मेहता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, जबकि सहायक इंजीनियर खुमेश्वरी मराठे को निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, अपर आयुक्त एनएन पांडे और कार्यपालन यंत्री श्रीकांत काटे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई जनता के विरोध प्रदर्शन के बाद की गई है, जो ठेकेदार की लापरवाही और 100 दिन की समय-सीमा के बाद भी ब्रिज के 40 प्रतिशत काम पूरे न होने से नाराज थे।
Thank you for reading this post!
