लसूड़िया थाना क्षेत्र में बायपास स्थित वेस्ट प्राइस के पास साढ़े तीन साल के मासूम कृष भागचंद्र सोन की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बहन के साथ सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया और पुलिस ने मर्ग कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हादसे के समय कृष की बहन तो सुरक्षित निकल गई, लेकिन मासूम कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भीड़ तो जुटी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। घायल बच्चे का पिता भागचंद्र उसे गोद में लेकर बैठा रहा और लोग केवल देखते रहे।
इसी दौरान एमबीए छात्र कृष्णपाल ने पहल करते हुए बच्चे को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण कृष को बचाया नहीं जा सका। इस घटना से इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है।
Thank you for reading this post!
