इंदौर में रविवार शाम को गोगादेव नवमी के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से भव्य जुलूस निकाले गए। इन जुलूसों के बाद सोमवार को नगर निगम ने परंपरा अनुसार सफाईकर्मियों को अवकाश दिया था। हालांकि, शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने मोर्चा संभाला। सभी ने मिलकर सड़क, उद्यान, मंदिर और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने राजवाड़ा पहुंचकर झाड़ू लगाई और कचरा डस्टबिन में डाला। इस मुहिम में स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पार्षदों और महापौर परिषद के सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में सफाई अभियान चलाया और जनता को भी जागरूक किया। मेयर भार्गव ने कहा कि इंदौर जनभागीदारी का एक सफल मॉडल है, जहां हर आयोजन के बाद लोग खुद आगे आकर शहर की सफाई करते हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष वाल्मीकि समाज द्वारा वीर गोगा देव का जुलूस निकाला जाता है और अगले दिन सफाई मित्र अवकाश पर होते हैं। ऐसे समय में शहरवासी सफाई की जिम्मेदारी निभाकर मिसाल पेश करते हैं।
Thank you for reading this post!
