इंदौर के कनाड़िया इलाके में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में 10वीं कक्षा के छात्र यश (16) की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त वंश घायल हो गया। दोनों छात्र जिम से घर लौट रहे थे, तभी नई सड़क के पास एक स्कूली वैन ने बाइक को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वैन चालक ने ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान यश ने दम तोड़ दिया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई थी, जबकि वंश का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक यश गुलमर्ग कॉलोनी का रहने वाला था और एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। परिवार में माता-पिता के अलावा छोटा भाई और बहन भी हैं। पुलिस ने घायल से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
Thank you for reading this post!
